Sarthak Seva Evam Sanskritik Samiti (Sarthak Seva): A Brief

Sarthak Sewa Evam Sanskritik Samiti popularly known as “Sarthak Seva” is a voluntary organization registered under Societies Registration Act 1860, FCRA, 12 A of I.T. Act, 80G, PAN. The organization  was founded by Mr. Kaustubhanand Joshi in January’ 2002 and has successfully completed  16 years of its committed services for upliftment of disadvantaged communities in selected areas of Uttarakhand. Sarthak Sewa Evam Sanskritik Samit (Sarthak Seva) has been actively engaged in facilitating awareness on safe drinking water, environmental sanitation, community health services, women empowerment, income-generating activities etc., through capacity building and participation of SHGs, PRIs and communities in rural areas of district Nainital, Almora, Dehradun and Udham Singh Nagar of Uttarakhand with special focus on women and children. 

Sarthak Sewa Evam Sanskritik Samit (Sarthak Seva) has been running its self-financed projects on various social issues under its flagship initiative; popularly known as Abhinav Bharat”. 

सार्थक सेवा एवं सांस्कृतिक समिति एक सामाजिक संस्था है जो विगत 14 वर्षो से उत्तराखण्ड के पहाड़ों ,गावों में गरीब महिलाओं ,बालिकाओं और समाज के जरूरतमदों के लिए कार्य कर रही है। पहाड़ का पानी और जवानी दोनों ही आज लुप्त हो रहें है। शिक्षा और रोजगार के लिए पलायान आज अनेकों गाॅवों को सूना कर चुका है।
उत्तराखण्ड का 70 प्रतिशत क्षेत्र पहाडों में है और घने जंगलों और नदियों से रचा बसा है। आज भी 21वी सदी में गाॅव में प्राथमिक आवश्यकता वाले साधन उपलब्ध नहीं हैं। संस्था का उद्धेश्य ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों में रह रही महिलाओं व बालक बालिकाओं के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर उनको सहायता करना है।
विशेषकर उत्राखण्ड बहु संस्कृतियों का वाहक है , प्रमुख देवतीर्थ होने के नाते भी इसे देवभूमि करते है। हमारी संस्कृति एक जीवन्त संस्कृति है जो आज के परीपेक्ष में कही धुधली होती जा रही है। संस्था इस ओर वृहद येाजनान्तर्गत कार्य करते हुए आ रही है। जिसके तहत पहाड़ के युवाओं को अपनी लोक संस्कृति का संरक्षण कर उसके संवर्धन करने हेतु भी प्रयास हो। लोक संस्कृति को जन जन तक पहुॅचाने हेतु संस्था विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है।
सार्थक सेवा एवं सांस्कृतिक समिति वर्ष 2002 में पंजिकृत होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का संकल्प पूरा करने का प्रयास कर रही है। मूूल रूप से उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में संस्था विगत वर्षो से सेवा कर रही है। संस्था में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का समूह है , जो युवाओं को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। पहाड़ का पानी और जवानी दोनों ही आवश्यकत है।
संस्था समाज सेवा के सिद्धान्त पर आधारित कार्यो पर योजना बनाती है। पंजि एक्ट 1860 के अन्तर्गत पंजिक्रत संस्था है जो आयकर अधिनियम 12A 80G एवं FCRA  भारत सरकार के अन्तर्गत भी पंजिकृत है।